मथुरा में वकीलों का हंगामा: चौकी प्रभारी के केस दर्ज करने पर अधिवक्ताओं ने लगाया जाम, लोगों से मारपीट
मथुरा में वकीलों ने पुलिस द्वारा एक साथी वकील पर हमले और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में जमकर हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और पुलिस लाइन के सामने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने कई लोगों के साथ मारपीट कर दी और मोबाइल भी लूट लिए।

मथुरा (आरएनआई) कोतवाली थाना क्षेत्र में 14 मार्च को ईको और बाइक की भिड़ंत में एक पक्ष की ओर से आए अधिवक्ता के साथ मारपीट करने और मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पुलिस लाइन के सामने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।
पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान कुछ लोगों ने कई लोगों के साथ मारपीट कर दी, मोबाइल भी लूट लिए। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कई लोगों को बचाया। घटना को लेकर पुलिस कई अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार दोपहर कृष्णानगर में एक हास्पिटल के समीप ईको चालक ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर घायलों को उपचार को भर्ती करा टक्कर मारने वाली गाड़ी ईको को पकड़ लिया। तभी हादसे की जानकारी होने पर अधिवक्ता अमरजीत सिंह अपने साथियों के साथ पहुंच कर हॉस्पिटल के सामने विरोध जताने लगे।
कृष्णा नगर चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने उनके साथ मारपीट कर दी और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया। अधिवक्ता के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सचिव शिवकुमार लवानिया के नेतृत्व में सोमवार दोपहर सवा एक बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और गेट बंद करके विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बाद मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद सभी पुलिस लाइन के सामने आकर सड़क पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सभी अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया। इसी प्रकार तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस प्रकरण की जांच एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ट्रेनी आईपीएस से करा रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






