मथुरा में बिजली संकट चरम पर: व्यापारी और जनता बेहाल, अफसरों पर कार्रवाई की मांग तेज

Apr 23, 2025 - 14:05
Apr 23, 2025 - 14:05
 0  459
मथुरा में बिजली संकट चरम पर: व्यापारी और जनता बेहाल, अफसरों पर कार्रवाई की मांग तेज

मथुरा (आरएनआई) मथुरा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है कब बिजली चली जाए कोई नहीं है पता, कब आएगी बताने वाला कोई नहीं है जिम्मेदार। धंधे हो चौपट चाहे जनता रहीं हो बिलबिला किसी अधिकारी को नहीं है कोई मतलब। आख़िर तपती गर्मी में कोई तो मिले राहत भरी खबर।

 उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई जिसमें महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा जब हमारे विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री बने तो प्रदेश में ऊर्जा का संचार हुआ इनवर्टर बिकने बंद हो गए थे आज भी जनता उनका कार्यकाल याद करती है जनता।आज दिन में 10 बार रात में 10 बार लाइट का जाना तय है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं उस ईमानदारी से कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं जिस वजह से व्यापारी परेशान है काम धंधे नहीं हो पा रहे हैं,आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है पर सुनने वाला कोई नहीं, सब स्टेशन पर फोन नहीं उठता हैं, अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं किसको अपनी समस्या बताई जाए जनप्रतिनिधि भी चाहते हैं लाईट बरकरार मिले पर अधिकारी कर्मचारी कोई ना कोई बहाना बना साफ निकल जाते हैं।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मांग करता है भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी जो भी हो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर महानगर महामंत्री राजेश गोयल, सचिन अरोड़ा, बी एम अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद्र अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल, महानगर युवा अध्यक्ष नरेश शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिंटू, सौंख रोड व्यवसाय समिति अध्यक्ष संतोष चौधरी, मंडी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष करणवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0