मथुरा में दर्दनाक हादसा: सीटों में फंसी लाशें, कार के अंदर खून ही खून...सगी बहनों की मौत, दंपती की हालत गंभीर
मथुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई, वहीं दंपती की हालत गंभीर बनी हुई है। वे लोग कार से शादी समारोह से हिस्सा लेकर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मर दी।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा के राष्ट्रीय राज मार्ग-19 पर कोतवाली छाता के समीप दिल्ली से आगरा की ओर जा रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। पति और पत्नि घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया है।
सीओ छाता आशीष शर्मा ने बताया कि दिल्ली से आगरा की ओर से जा रही कार को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में जिला डीग के थाना जनुथर ग्राम नरौली निवासी अनु (14) और प्रिया (12) पुत्रीगण टेक चंद और पति उमेश (32) पुत्र अमर सिंह और पत्नी शिवानी कार में सवार होकर गाजियाबाद शादी में गए थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया।
मौके पर ही अनु व प्रिया की मौत हो गई। उमेश व शिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






