सुलतानपुर- पुलिस प्रेक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्र का किया गया निरीक्षण
![सुलतानपुर- पुलिस प्रेक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्र का किया गया निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_663e253dbf403.jpg)
सुलतानपुर (आरएनआई) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक महेश चन्द्र जैन द्वारा आज धनपतगंज थाने का निरिक्षण कर जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात संवेदनशील मतदेय स्थल मायंग का स्थलीय निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संवेदनशील मतदाताओं की संख्या, लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित सुरक्षा उपाय ,मतदान केन्द्र पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, टेन्ट, शौंचालय (महिला, पुरूष) वैरीकेडिंग,दिव्यांग मतदाताओं हेतु उपल्ब्ध सुविधा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए उपाय आदि का भी अवलोकन किया।
उक्त के उपरांत बल्दीराय थाने का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रेक्षक महेश चन्द्र जैन द्वारा क्रिटिकल मतदान स्थलों पर क़ानून व्यस्था चुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)