मतदाता ही देश का भाग्यविधाता है - डी ई ओ सिसोदिया
गुना। लोकतंत्र में मतदाता ही देश का भाग्य विधाता है सरकार चलाने के लिए किस का चयन हमको करना है ये बहुमत पर ही निर्भर है और बहुमत के लिय अधिक से अधिक मतदान करना हम सब का पुनीत कर्तव्य है। उपरोक्त उद्गार नोडल अधिकारी चंद्र शेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी गुना ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी छावनी गुना में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में राजेश गोयल सहायक संचालक शिक्षा नोडल सहायक अशोक जोशी बीआरसी गुना,आशुतोष श्रीवास्तव बीईओ गुना,अनिल भार्गव एवम राजेंद्र साहू जनशिक्षक मंचस्थ रहे राजेश गोयल एवम नोडल सहायक अशोक जोशी ने भी अपने विचार करते हुए उपस्थित मतदाताओं से अपने परिवार के पात्र युवाओं और आसपास निवासरत लोगो के नाम समय पर बढ़वाने की अपील करते हुए आगामी निर्वाचन में 90 प्रतिशत से भी अधिक मतदान करने एवम कराए जाने का आवाह्न किया । कार्यक्रम का संचालन अनिल भार्गव ने तथा आभार नोडल सहायक राजेंद्र साहू ने व्यक्त किया । इस अवसर पर बीएलओ लक्ष्मी कांत शर्मा,अतुल माथुर,राजेंद्र जैन,विपिन जैन,महावीर जैन,सचिन शर्मा श्रीमती शहनाज कुर्रेशी,चंद्रेश जैन,उषा शर्मा,रानी बेगम,रश्मि तिवारी सहित बड़ी मात्रा में पुरानी छावनी क्षेत्र के महिला पुरुष मतदाता उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?