मतगणना की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था
गुना (आरएनआई) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा द्वारा मतगणना की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक उपस्थित रहे। ज्ञात है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दिनांक 07 मई 2024 को हुए मतदान के लिए आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 04 जून 2024 को प्रात: 08:00 बजे से मतगणना शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में होगी। इसी क्रम में मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिन्हा द्वारा मतगणना स्थल शासकीय पीजी कॉलेज गुना में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। मतगणना स्थल पर त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रथम सुरक्षा चक्र - यह गणना परिसर के अहाते से 100 मीटर की दूरी पर पैदल क्षेत्र के रूप में होगा जहां बैरिकेटिंग की व्यवस्था होगी। यहां अभ्यर्थी/ गणना अभिकर्ता को अपना परिचय पत्र/ नियुक्ति पत्र दिखाना होगा। इस क्षेत्र में वाहनों की अनुमति नहीं होगी। इस चक्र को स्थानीय पुलिस विनियमित करेगी।
दूसरा सुरक्षा चक्र - यह परिसर के प्रवेश द्वारा पर होगा जिसे राज्य के सशस्त्र पुलिस बल विनियमित करेगी। इसमें प्रवेश से पूर्व फ्रिस्किंग की जावेगी। मोबाइल सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, माचिस, सिगरेट, गुटका, खाने-पीने की वस्तु इत्यादि वर्जित रहेगी। आवश्यक दवाईयों को ले जाने की छूट रहेगी। महिलाओं की जांच महिलाकर्मी करेंगी। तृतीय सुरक्षा चक्र - यह आंतरिक सुरक्षा चक्र है, जिस पर सीएपीएफ की तैनाती मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होती है। यहां पर भी जांच होगी ताकि किसी भी अवस्था में कोई वर्जित वस्तु गणना हॉल में न पहुंच जाये। मतगणना अभिकर्ताओं से तीनों सुरक्षा जांच के समय सहयोग की अपेक्षा है।
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा 04 जून को की जाने वाली मतगणना की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शीतल पेयजल, पंखे, कूलर आदि की व्यवस्था की जाये। बैठक के दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष, मतगणना टेबल, मतगणना स्थल पर अधिकारी/ कर्मचारी एवं अभ्यर्थी/ अभिकर्ता/ गणना अभिकर्ता की प्रवेश व्यवस्था, मीडिया प्रबंधन व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राघौगढ़ सुश्री आर.अंजली, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चांचौड़ा विकास कुमार आनंद, सीएसपी श्रीमति ज्योति उमठ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?