मणिपुर के विभिन्न जिलों में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ और सीमा मामले (एनएबी) के अधिकारियों ने मंगलवार को असम के चार लोगों को कोडीन फॉस्फेट, एक ओपिओइड एनाल्जेसिक सिरप की 1,240 शीशी के साथ इंफाल जिले के मंत्रीपुखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में तलाशी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने आठ आग्नेयास्त्र, 112 कारतूस तथा छह विस्फोटक बरामद किए। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, तेंगनौपाल, कांगपोकपी और इंफाल वेस्ट जिलों से ये हथियार बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गोलीबारी और प्रदर्शनकारियों की वजह से स्थितिपूर्ण तनाव बना हुआ है। तेंगनौपाल जिले में तलाशी अभियान के दौरान छह बंकर भी नष्ट किए गए। पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ और सीमा मामले (एनएबी) के अधिकारियों ने मंगलवार को असम के चार लोगों को कोडीन फॉस्फेट, एक ओपिओइड एनाल्जेसिक सिरप की 1,240 शीशी के साथ इंफाल जिले के मंत्रीपुखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मणिपुर में तीन मार्च को आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद शुरू हुई झड़प में अबतक 150 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं।
What's Your Reaction?