मणिपुर की घटना के विरोध में निकाला मार्च

Jul 24, 2023 - 15:15
 0  783
मणिपुर की घटना के विरोध में निकाला मार्च

गुना। मणिपुर मामले पर आहत सिविल सोसायटी का कलेक्ट्रेट मार्च आज सम्पन्न हुआ। एकता परिषद के जय जगत गीत से आरंभ उक्त पैदल मार्च सम्पूर्ण मार्ग पर इंकलाबी गगन भेदी नारों से गूंज उठा। कलेक्टोरेट परिसर में रंगकर्मी विष्णू झा की टीम ने अपहरण भाई चारे का नाटक व खाक नसीनों उठ बैठो गीत से माहोल को सांस्कृतिक बना दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में नगर नागरिक उपस्थित रहे। सिविल सोसायटी के सभी नागरिकों ने मिल कर अपर कलेक्टर सिंडोसकर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0