मंदसौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मंदसौर (आरएनआई) मंदसौर पुलिस ने बड़ी संख्या में गोवंश बरामद किए है जो चित्तौड़गढ़ से महाराष्ट्र वाया नयागांव परिवहन चेक पोस्ट की मिली भगत से मोटी रकम देकर निकल गए थे लेकिन मंदसौर पुलिस की सतर्कता और ईमानदारी से भारी संख्या में गोवंश(बैल )बरामद कर लिए गए हैं।
अब जांच का विषय यह बन गया है कि नयागांव इंडिकेटेड परिवहन चेक पोस्ट यहां गाड़ियों की बारीकी से जांच होती है तो इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियां और गोवंश बिना साँठगाँठ के कैसे निकल सकते हैं ?
परिवहन चेक पोस्ट नयागांव और गोवंश हत्यारों के बीच कैसे होती है साँठगाँठ होने के कारण ही गौ रक्षा सुरक्षा केंद्र को भी हटा दिया गया।
राजगढ़ जिले का निरीक्षक परिवहन निरीक्षक केपी अग्निहोत्री के कार्यकाल के पुलिस थाना राजगढ़ के अपराध क्रमांक 756/ 2016 जिसमें अग्निहोत्री आरोपी है।
आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय से स्थगन लेने के बाद अपने विरुद्ध चालान पेश होने के बावजूद भी कार्रवाई स्थगित करवा रखी है उसे स्थगन को भी शासन तथा जनहित में निरस्त करवाने के लिए शुरू की जाएगी अगली कार्रवाई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?