"भौतिकी एवं हमारा अस्तित्व" पर संगोष्ठी का आयोजन
शाहजांहपुर, (आरएनआई) स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा "भौतिकी एवं हमारा अस्तित्व" विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ बृजेश शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जीवन पूर्णतया भौतिकी के द्वारा नियंत्रित है। उन्होंने बताया कि क्वांटम भौतिकी एवं सापेक्षता भौतिक विज्ञान के दो जुड़वा स्तंभ हैं। सापेक्षता के अंतर्गत ब्रह्मांड की संरचना का बड़े पैमाने पर अध्ययन किया जाता है जबकि क्वांटम भौतिकी के अंतर्गत छोटे पैमाने पर। उन्होंने परमाणु संरचना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन जैसे अवपरमाण्विक कणों से संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना हुई है। उन्होंने बताया कि प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन भी विभिन्न प्रकार की लघुतर इकाइयों से निर्मित हैं जिन्हें 'क्वार्क' कहा जाता है। इस प्रकार इलेक्ट्रॉन एवं क्वार्क मूल कण कहलाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रकृति में पाए जाने वाले चार मूल बलों- गुरुत्वाकर्षण, दुर्बल, विद्युतचुम्बकीय एवं नाभिकीय बल, इनकी आपेक्षिक प्रबलता, अंतः क्रिया समय एवं अनुप्रयोगों से भली-भांति परिचित कराया। उन्होंने बताया कि क्वांटम ग्रेविटी के अंतर्गत ग्रेविटी का सूक्ष्म पैमाने पर अध्ययन किया जाता है।
"फिजिक्स क्लीनिक" का उदघाटन
भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए 'फिजिक्स क्लीनिक' का शुभारंभ किया गया। फिजिक्स क्लीनिक का शुभारंभ मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने फीता काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज चंद्रयान मिशन की सफलता के पीछे भौतिकी का ही योगदान है। उन्होंने कहा कि भौतिकी एक ऐसा विषय है जिसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। बिना शंकाओं का समाधान हुए भौतिक विज्ञान को नहीं समझा जा सकता। विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश कक्षा में किसी टॉपिक समझने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए विभाग के द्वारा यह व्यवस्था एक नए प्रयोग के रूप में आरंभ की गई है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के आज़ाद, उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, राजनंदन सिंह राजपूत, सत्येंद्र कुमार सिंह, नितिन शुक्ला, चंदन गोस्वामी, डॉ संदीप दीक्षित, प्रशांत शर्मा सहित विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?