भोपाल: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 घायल

Apr 24, 2023 - 15:15
 0  702

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बैरसिया थाना के कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फैक्ट्री के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो टक्कर मारने के बाद ट्रक ने काफी दूर तक उसे घसीटा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 2 जेसीबी बुलाकर घायलों और मृतकों को ऑटो में से बाहर निकाला। 

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों की शवों को बैरसिया सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम भेजा है।

वहीं इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मृतको के नाम हबीब(55) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया,पवन जाटव(26) निवासी ग्राम रायपुरा ज़िला विदिशा और मोहन जाटव(38) निवासी ग्राम सुआ खेड़ी ज़िला विदिशा बताया जा रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow