भेंट न आई काम... योगी की ऐसी सख्ती कि भाजपा नेता के भाई के खिलाफ केस दर्ज, संभल में सील हो गई यह फैक्टरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बावजूद भाजपा नेता के भाई पर चोरी के वाहन काटने के मामले में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने फैक्टरी पर छापा मारकर कार्रवाई की। इसके बाद उसे सील कर दिया गया है।

संभल (आरएनआई) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नियमों में सख्ती की नीति संभल के भाजपा नेता के भाई के मामले में भी दिखाई पड़ी है। मुख्यमंत्री से एक सप्ताह पहले की गई मुलाकात भी किसी काम नहीं आ सकी और पुलिस ने चोरी के वाहन काटने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। आगे की छानबीन जारी है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि तथ्य जो भी प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी। अपराध किसी को नहीं करने दिया जाएगा। भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल और उनके भाई कपिल सिंघल ने लखनऊ पहुंचकर 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात की तस्वीरें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई दी थीं। अब कपिल सिंघल के खिलाफ स्क्रैप फैक्टरी में चोरी के वाहन कटान के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूजर्स इसको मुख्यमंत्री की सख्ती के मामले में तटस्थता नीति का उदाहरण बता रहे हैं।
कहा जा रहा है कि अपराध कोई भी करे, वह कानूनी कार्रवाई की जद में आएगा। वहीं, दूसरी ओर इस कार्रवाई को लेकर भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।
कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में संचालित कबाड़ फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर कई गाड़ियों के पार्ट्स व अन्य सामान मिला है। पुलिस ने भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ चोरी के वाहन काटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि मेरठ की तरह संभल में भी अवैध तरीके से वाहन काटने के मामले की जानकारी प्रकाश में आई थी। इसके बाद ही मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने चौकसी शुरू की और कार्रवाई की है। मौके पर दस्तावेज नहीं मिले। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। आगे की छानबीन जारी है। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है।
यह रिपोर्ट कैलादेवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने अपनी तहरीर में कहा है कि स्क्रैप आरआर एंड आर मैंटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्टरी संचालित हो रही है। शुक्रवार की रात को मुखबिर ने सूचना दी थी कि चोरी के वाहन फैक्टरी में काटे गए हैं। मौके पर स्क्रैप पड़ा है।
सूचना मिलने पर फोर्स के साथ पहुंचे तो कई वाहनों के अलग-अलग पार्ट्स पड़े थे। दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो मौके पर मौजूद लोग नहीं दिखा सके। बताया कि यह फैक्टरी कपिल सिंघल द्वारा संचालित की जाती है। थाना प्रभारी के अनुसार यह वाहन चोरी के हैं जिन्हें काटा गया है। एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी की तहरीर के आधार पर कपिल सिंघल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा की पुलिस भी इस फैक्टरी पर छानबीन करने के लिए पहुंची थी लेकिन टीम ने कोई सूचना नहीं दी थी। इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई थी। उस समय जानकारी मिली थी कि लग्जरी कार को काटा गया है। एसपी ने बताया कि मेरठ के बाद यह काम संभल में चल रहा है इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान यह मामला सामने भी आया है। इसके आधार पर ही कार्रवाई की गई है।
कपिल सिंघल का कहना है कि फैक्टरी का लाइसेंस उनके नाम नहीं है और न जमीन उनके नाम है। बेटे के नाम से यह फैक्टरी संचालित हो रही है। सभी वैध दस्तावेज हैं। परिवहन विभाग की एनओसी पर कबाड़ वाहन काटने की अनुमति है। इसके अलावा सभी तरह का कबाड़ भी हमारे द्वारा खरीदा जा सकता है। जिस आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है वह गलत है। हम नियमानुसार कार्य करते हैं और पिछले कई महीने से फैक्टरी का संचालन भी नहीं हो रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






