भूजल सप्ताह के तहत जन जागरूकता गोष्ठी के आयोजन में जल संचयन पर दिया जोर
कछौना(हरदोई)( आरएनआई)भूजल सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जल ही जीवन है। इसका अंधाधुंध दुरुपयोग करने से वर्तमान समय में पीने योग्य पानी का संकट खड़ा हो गया है। जल के बिना मानव सभ्यता की कल्पना नहीं की जा सकती है। जानकारी के अभाव में व अनदेखी के चलते लोग जल दोहन व जल का दुरुपयोग करते हैं जिसका मानव जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। धीरे-धीरे हम लोग बोतल में पानी की दशा में आ गए हैं। फसलों में उचित प्रशिक्षण के अभाव में सिंचाई हेतु जल का दुरुपयोग करते हैं। हम सभी छोटे-छोटे प्रयासों से जल की बचत कर सकते हैं। बरसात के समय जल संचयन की नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर लघु सिंचाई अवर अभियंता अशोक पाल, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश, ग्राम सचिव, जल मित्र, राहुल क्षेत्र पंचायत सदस्य, संदीप गौतम, राम रघुवीर, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षित शुक्ला सहित प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?