भारी संख्या में उद्योग स्थापना से जनपद व प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा :- प्रेमावती

Feb 11, 2023 - 00:39
Feb 11, 2023 - 01:16
 0  432
भारी संख्या में उद्योग स्थापना से जनपद व प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा :- प्रेमावती

हरदोई (आरएनआई) आज स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में आहूत तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रेमावती ने  विधायक श्याम प्रकाश के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर जिले को लक्ष्य से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर  जिला पंचायत अध्यक्षा ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा जनपद में इतने बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित हो जाने से भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा और इससे जनपद व प्रदेश का आर्थिक विकास होगा। उन्होने कहा कि जनपद के उद्यमियों जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।

कार्यक्रम में विधायक ने भी जिलाधिकारी व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए जनपद में भारी संख्या में उद्योगों की स्थापना होने से जनपद का तेजी से विकास एवं रोजगार सृजन होगा तथा जनपदवासी लाभान्वित होगें। उन्होने कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा सभी प्रकार के उद्योगों की स्थापना कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ युवा पीड़ी को स्वतः रोजगार के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।

निवेश कुम्भ कार्यक्रम जिलाधिकारी ने मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, ब्लाक प्रमुख, प्रधान आदि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जनपद में 18 जनवरी 2023 से अब तक 181 निवेशकों से रू0-6662 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्योग की बड़ी सम्भाओं को देखते हुए सभी तहसील एवं ब्लाक स्तर पर उद्योग स्थापना हेतु 900 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गयी है और उक्त उद्योगों की स्थापना हो जाने पर लगभग एक लाख पचास हजार लोगों का रोजगार सृजन होगा। उन्होने कहा कि जनपद में निवेशकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ प्रशासन स्तर पर सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।

इससे पूर्व लखनऊ से प्रसारित  प्रधानमंत्री द्वारा किये भव्य यूपी ग्लोवल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम उद्घाटन एवं सम्बोधन का सीधा प्रसारण मुख्य अतिथि, मा0 विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिलास्तरीय अधिकारियों तथा भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि ने देखा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र,  विधायक तथा जिलाधिकारी आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर प्रदेश में टाप टेन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रूपया का चेक प्रदान कर सम्मानित किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी ये स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला, पीडी गजेन्द्र तिवारी, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, भाजपा नेता पारूल दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)