भारत स्वाभिमान न्यास गुना एवं पतंजलि ने शहीद पार्क में लगाया निशुल्क शिविर

Mar 16, 2023 - 01:30
 0  945
भारत स्वाभिमान न्यास गुना एवं पतंजलि ने शहीद पार्क में लगाया निशुल्क शिविर

गुना। भारत स्वाभिमान स्वाभिमान न्यास गुना एवं पतंजलि परिवार द्वारा सिसोदिया कॉलोनी वार्ड क्रमांक 2 में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज आयोजित किया गया।

शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के मुख्य आतिथ्य पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता तथा डॉ एम के विश्वास जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास के संयोजन में किया गया।

इस अवसर पर साहित्यकार डाक्टर सतीश चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिकरवार जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,पीके मुखर्जी, डॉक्टर राहुल रघुवंशी, बीके श्रीवास्तव, बाबूलाल यादव, कृष्ण योगेश रघुवंशी राज्य प्रभारी भी मंचासीन रहेl शिविर का उद्घाटन मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वामी रामदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ l 

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सविता अरविंद गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत लीला श्रीवास्तव के द्वारा किया गया l सविता अरविंद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित चिकित्सकों को साल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया l 

इस शिविर में लगभग 238 रोगियों का परीक्षण करके उपचार किया गया l जिनमें बीपी, मधुमेह, कैंसर, लिपिड प्रोफाइल आदि का परीक्षण किया गया l *योग से स्वस्थ रहने के बताएं तरीके

शिविर में जिला चिकित्सालय गुना की टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया l कार्यक्रम के प्रारंभ में नेत्र चिकित्सा सहायक अनिरुद्ध सिंह सेंगर ने नेत्र सुरक्षा  की जानकारी दी l

कार्यक्रम का संचालन अरविंद श्रीवास्तव तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास ने किया अंत में आभार राजेश श्रीवास्तव सह जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ने माना l

इस शिविर में  योग शिक्षक ओपी शर्मा पतंजलि जिला युवा प्रभारी महेश पाल,चंचल भौमिक, नर्स जोतबाल,राधा वर्मा आदि का सहयोग रहा l यह कैंप सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला शिविर में रोगों से संबंधित निदान के बारे में बताया गया जिसमें योग, आयुर्वेद,एलोपैथिक, मेडिसिन आदि के बारे में भी जानकारी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow