भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित 

एनएसएस स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुकरणीय जोश और समर्पण

Apr 16, 2025 - 18:58
Apr 16, 2025 - 18:59
 0  162
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित 

मथुरा (आरएनआई) भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा एक विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक चेतना का संचार करना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने  न केवल कॉलेज परिसर बल्कि आसपास के क्षेत्रों की भी स्वच्छता की। स्वयंसेवकों ने जनमानस से संवाद स्थापित कर स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, समर्पण एवं सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल देखने को मिली।

डॉ. शान्तनु कुमार, कार्यक्रम अधिकारी (एनएसएस इकाई प्रथम) ने कहा, "बाबा साहब आंबेडकर का जीवन समाज सुधार, शिक्षा और समता के लिए समर्पित रहा है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हम सभी को स्वच्छता, समरसता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहना चाहिए। यह कार्यक्रम उसी आदर्श को आगे बढ़ाने का प्रयास है।"

डॉ. वंवल शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (एनएसएस इकाई द्वितीय) ने कहा, "स्वच्छता केवल भौतिक वातावरण की नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक शुद्धता की भी आवश्यकता है। बाबा साहब ने एक समतामूलक और स्वच्छ समाज की परिकल्पना की थी। एनएसएस के माध्यम से हम उनके विचारों को धरातल पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।"

प्राचार्य  ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, "बाबा साहब डॉ. आंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक समरसता और क्रांतिकारी चेतना के प्रतीक भी हैं। आज के युवा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव ला सकते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक प्रतिबद्धता का विकास करते हैं।"

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों के अनुकरणीय जोश, अनुशासन और सहभागिता ने इस आयोजन को विशेष और प्रेरणास्पद बना दिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0