भारत में आईफोन-16 के लिए मारामारी; सेल शुरू होते ही स्टोर के बाहर लंबी कतारें
दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन-16 (iPhone 16) सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई। लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सेल शुरू होते ही मुंबई में एपल के स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग आधी रात से ही स्टोर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। स्टोर के पास लगी लाइनों में खड़े होने के लिए लोग भागते नजर आए।
मुंबई (आरएनआई) दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन-16 (iPhone 16) सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई। लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सेल शुरू होते ही मुंबई में एपल के स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग आधी रात से ही स्टोर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। स्टोर के पास लगी लाइनों में खड़े होने के लिए लोग भागते नजर आए।
मुंबई में एक एप्पल स्टोर के बाहर भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। स्टोर के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं यहां 21 घंटे से हूं। मैं स्टोर में प्रवेश करने वाले कतार में सबसे पहले हूं। प्रबंधन काफी अच्छा है। iPhone 16 सीरीज में कई नए फीचर्स हैं। मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर के बाहर खड़े एक शख्स ने बताया कि इस फोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है। पिछले साल मैं 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था।
कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। इसमें चार नए आईफोन लॉन्च किए गए थे। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एपल के इस इवेंट का नाम 'Apple Glowtime' रखा गया था।
जानें आईफोन 16 सीरीज के बारे में:
- iPhone 16 के कैमरे को एक नए बटन पर स्लाइड करके कंट्रोल किया जा सकेगा। फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा जिसे टास्क के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकेगा। iPhone 16 के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर न्यूरल इंजन दिया गया है।
- iPhone 16 को 6.1 और आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। iPhone 16 के साथ एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए है।
- iPhone 16 के साथ दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मैक्रो और अल्ट्रा मोड भी है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।
- iPhone 16 और iPhone 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट, और ब्लैक रंगों में उपलब्ध होंगे। ये 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज विकल्पों में आएंगे। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये होगी।
- iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फोन में A18 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ एआई का सपोर्ट है। दोनों फोन में XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। iPhone 15 सीरीज की तरह दोनों फोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?