भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य-मैनेजर पर मुकदमा दर्ज
गुना। गुना की क्राइस्ट स्कूल में बीते माह एक छात्र द्वारा भारत माता की जय बोलने पर उसे सार्वजनिक प्रताड़ित कर सजा देने के मामले में अब गुना की क्राइस्ट स्कूल के प्रिंसीपल और मैनेजर पर भी मामला दर्ज हुआ है।
बता दे कि इससे पहले छात्र के पिता की शिकायत पर स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ बीते 3 नवंबर को एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
आपको यहां बता दें कि 2 नवम्बर को स्कूल के 7वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र को प्राथना के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाया गया था, जो टीचर ओर प्रबन्धन को नागवार गुजरा, जिसके चलते क्षात्र की कालर पकड़ कर उसे लाइन से बाहर करके उसे फर्श पर बैठने की सजा दी गई थी।
अगले दिन अभिभावक और सामाजिक संगठनों के साथ हिन्दू संस्थाओ के विरोध के चलते स्कूल में जमकर विरोध हुआ, जिसके चलते प्रबन्धन को लिखित माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा, वही स्कूल के शिक्षक जस्टिन और जस्मीना खातून पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच के चलते प्रशासन और पुलिस ने पारदर्शिता रखी और अब पुलिस ने 25 दिन बाद स्कूल के प्राचार्य थॉमस कोल्लापिल्ली और मैनेजर जॉनसन बी को भी आरोपी बनाया है।
इस मामले में मध्यप्रदेश बाल आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द सिंह मोरे ने मामला सामने आने के बाद क्राइस्ट स्कूल का निरीक्षण किया था। लोगो ओर पीड़ित परिवार से चर्चा के बाद उन्होंने भी स्कूल प्रबंधन को आरोपी बनाए जाने की अनुशंसा की थी।
What's Your Reaction?