भारतीय मूल के षणमुगरत्नम बन सकते हैं सिंगापुर के राष्ट्रपति।
षणमुगरत्नम के अलावा तीन और उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए जरूरी प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन किया है। ये तीनों ही उम्मीदवार चीनी मूल के हैं।
सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थर्मन षणमुगरत्नम ने सोमवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया। षणमुगरत्नम ने यह आवेदन अभी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए जरूरी प्रमाण पत्र पाने के लिए किया है। षणमुगरत्नम ने पिछले महीने ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। षणमुगरत्नम ने अपने प्रचार की शुरुआत इस वादे के साथ की है कि वह देश की संस्कृति में बदलाव करते हुए सिंगापुर को दुनिया में अहम स्थान बनाए रखेंगे।
सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के चुनाव सितंबर में होने हैं। मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है। षणमुगरत्नम ने इसी साल जून में 22 साल के लंबे राजनीतिक जीवन के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया था। बता दें कि षणमुगरत्नम के अलावा तीन और उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए जरूरी प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन किया है। ये तीनों ही उम्मीदवार चीनी मूल के हैं। जिनमें जीआईसी इन्वेस्टमेंट के पूर्व चीफ एनजी कॉक सॉन्ग (75 वर्षीय), एंटरप्रेन्योर जॉर्ज गोह (63 वर्षीय) और राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार तान किन लियान (75 वर्षीय) का नाम शामिल है।
हालांकि तान किन लियान ने कहा है कि उन्होंने प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन तो कर दिया है लेकिन अभी तक उन्होंने ये तय नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
What's Your Reaction?