भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को 35 लाख का पुरस्कार देगा BAI
भारत की बेटियों ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था। युवा अनमोल खरब ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोमांचक फाइनल में भारत ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।
नई दिल्ली (आरएनआई) भारतीय बैडमिंटन संघ ने एशियाई टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली महिला टीम को 35 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बीएआई ने देश के लिए बैडमिंटन में उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को कुल एक करोड़ 12 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
हांगझोऊ एशियाई खेलों का रजत जीतने वाली पुरुष टीम को 40 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। हांगझोऊ एशियाड का स्वर्ण जीतने वाली जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को 12 लाख, कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय को पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। एशियाड और एशियाई टीम चैंपियनशिप के सपोर्ट स्टाफ को आठ लाख का पुरस्कार मिलेगा।
भारत की बेटियों ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था। युवा अनमोल खरब ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोमांचक फाइनल में भारत ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। पीवी सिंधू के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम के युवा और तेजतर्रार समूह ने थाईलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दो बार की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की।
भारत ने इससे पहेल बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में दो पदक जीते थे और दोनों ही पदक पुरुष टीम के नाम पर थे। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 और 2020 संस्करणों में कांस्य पदक जीते थे। इस साल पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?