भारतीय गौवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन

दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन कृषक को 5100 /- रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में पीतल की धातु पर भारतीय गौवंश की गाय एवं बछड़े के साथ नन्दबाबा की मूर्ति पुरस्कार

Aug 25, 2023 - 15:18
Aug 25, 2023 - 15:24
 0  378
भारतीय गौवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन

शाहजहांपुर। (आरएनआई) उत्तर प्रदेश में दुग्ध विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय गौवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए नन्दबाबा पुरस्कार विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर पंजीकृत दुग्ध समिति के माध्यम से भारतीय गौवंश की गाय का वर्षभर में संस्था को समिति के सदस्य द्वारा 1500 ली0 दूध या उससे अधिक दूध आपूर्ति करती है का चयन किया जाता है। उस कृषक को 5100 /- रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में पीतल की धातु पर भारतीय गौवंश की गाय एवं बछड़े के साथ नन्दबाबा की मूर्ति पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।उक्त के समक्ष वर्ष 2021-22 में दुग्ध संघ द्वारा विकास खण्ड कॉट की पंजीकृत दुग्ध समिति सिसोरी की सदस्या श्रीमती मनीशा देवी पत्नी श्री राधेश्याम एवं विकासखंड तिलहर की पंजीकृत दुग्ध समिति बतलैया की सदस्या श्रीमती अनुपम गंगवार पत्नी श्री शरद गंगवार तथा विकास खण्ड सिंधौली की पंजीकृत दुग्ध समिति ढकिया हमीदनगर की सदस्या श्रीमती आरती देवी पत्नी श्री उदय कुमार मिश्रा द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सर्वाधिक दूध देने के फलस्वरूप आज दिनांक 25.08.2023 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीनों सदस्यों को 5100/- का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं प्रतीक चिन्ह नन्दबाबा पुरस्कार स्वरूप वितरण किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow