भाजयुमों चुनाव से पहले बूथ व शक्ति केंन्द्रों को सशक्तिकरण अभियान चलाकर करे दुरुस्त- वरुण
हाथरस (आरएनआई) भारतीय जनता युवा मोर्चा की आज जिला कार्यसमिति की बैठक गौशाला रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री भाजयुमो वरुण गोयल व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी थे। बैठक दो सत्रों में हुई।बैठक के प्रथम सत्र का उद्घाटन शरद महेश्वरी जिलाध्यक्ष भाजपा व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण के रूप में अनुराग अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं को भाजपा का इतिहास व विकास से संबंधित विषय पर उद्बोधन रखते हुए कहा कि भाजपा की रीढ़ की हड्डी भारतीय जनता युवा मोर्चा है। जिसके दम पर पार्टी सम्मेलन से लेकर रैलियां करती है और फ्रंट के अभियान दिए जाते हैं । 2024 में पुनः केंद्र सरकार बनाने के लिए ग्राउंड पर माहौल बनाने का काम युवा मोर्चा को करना है ।भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा वोटर चेतना अभियान पर संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता महाविद्यालय के बाहर कैम्प लगाकर 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं के वोट बढ़ाने का कार्य करेंगे। समापन सत्र को भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो चुनाव से मंडल सशक्तिकरण अभियान चलाकर सभी बूथ और शक्ति केन्द्र की रचना दुरुस्त कर ले । जिससे चुनाव के समय वोट बढ़ाने और इलेक्शन वाले दिन वोट निकालने का कार्य बूथ स्तर पर हो सके। साथ ही 7 दिन के लिए मण्डल सशक्तिकरण अभियान में जिले के पदाधिकारी विस्तारक के रूप में मंडल स्तर टीम को मजबूत करने का काम करेंगे। भाजयुमो जिला महामंत्री सोमेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजयुमो के पदाधिकारी जो चुनाव जीते हैं ऐसे सोमेश यादव जिला पंचायत सदस्य, जीतू वर्मा सभासद सहपऊ, अंकित पहलवान प्रधान कुकटई, राज सिसोदिया प्रधान बूलगढी को प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल द्वारा सम्मानित किया गया ।इस मौके पर जिला महामंत्री रजत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भोलू पंडित, नवनीत गोतम, गजेंद्र राना, अजय चौधरी, रोहन पाठक, राघव, नितिन अग्रवाल, अंशुल, अरविंद दिवाकर, अंकित सिंह, भानू प्रताप, नितिन गौतम ,आदित्य भारद्वाज, राज सिसोदिया, चन्द्रेश, राहुल सेंगर, जितेंद्र तोमर ,शोभित उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?