भाजपा में मचने लगी भगदड़, बमौरी में दो सैंकड़ा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
गुना। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ताधारी दल भाजपा में भगदड़ जैसे हालत बन गए हैं। कई नेता और कार्यकर्ता असंतुष्ट होकर कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। बुधवार को गुना और बमौरी क्षेत्र के दर्जनों भाजपाइयों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह के मार्गदर्शन राघौगढ़ किला परिसर पहुंचकर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक आदरणीय जयवर्धन सिंह जी के सामने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए युवा नेता कृष्णपाल सिंह तोमर सहित दो सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है। उनका दावा है कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, इसलिए उनके वरिष्ठ नेताओं के डर से वह अब तक अपनी बात स्पष्ट नहीं रख पा रहे थे। लेकिन अब समय आ गया है कि वे घरों से बाहर निकलें और कांग्रेस में शामिल होकर भाजपा के भ्रष्टाचार को खत्म कर दें। इसी उद्देश्य को लेकर गुना विधानसभा के बीलाबावड़ी और बमोरी विधानसभा क्षेत्र के ऊमरी, चकदेवपुर, आरी जैसे गांवों से सैकड़ों लोग दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में सवार होकर राघौगढ़ पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हो गए।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को आदर मिलना तथा उनके जरूरत के कार्य समय पर पूरा करना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
बमोरी क्षेत्र के युवा नेता कृष्णपाल सिंह तोमर ने अपने सेंकड़ों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई । साथ में श्याम तोमर, अभय तोमर, अभिषेक तोमर, गोविंद सिंह तोमर, सौरभ नामदेव, सौरभ राजपूत, अनमोल राजपूत, मुकुल जैन, मयंक शर्मा, सुधीर, फूलसिंह साहू, दिनेश धाकड़, अंकेश शिकारी मुकेश, रवि पाल, दीपक साहू, रोहित कुशवाह रघुवीर पाल, गोपाल कुशवाहा, छोटू नायक, विकास चंदन, जेमा नायक, भूरा नायक राहुल धाकड़.,कल्याण , केशव , अंकित धाकड़, राहुल धाकड़, हरिओम नायक, हेमा, लाखन , मुकेश रूप सिंह नायक सहित अनेक जन मौजूद थे।
इस अवसर पर कांग्रेसनेता मुरारी लाल धाकड़, हेमराज सिंह सिसौदिया, हर्ष मेर, चंद्रशेखर चंदू जैन, रतिराम धाकड़, पंकज सिंह कनेरिया मौजूद रहे।
What's Your Reaction?