भाजपा दफ्तर में लगी आग, मौके पर मची अफरातफरी
दिल्ली में भाजपा कार्यालय में गुरुवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में समर्थकों की काफी भीड़ थी। घटना के दौरान लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ लोग आसमान में उठ रहे धुंए के गुबार को अपने अपने कैमरे में कैद करते दिखे।
दो दिन पहले आईटीओ स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में मंगलवार दोपहर को आग लग गई थी। हादसे में दम घुटने से कार्यालय अधीक्षक की सतेंद्र कुमार की मौत हो गई थी, जबकि आग में फंसीं दो महिलाओं सहित छह लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला था। दमकल विभाग की 16 गाड़ियों ने सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग तीसरी मंजिल के तीन कार्यालयों में लगी थी। हादसे में सभी फाइलें, कंप्यूटर व अन्य सामान जल गए थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?