भाजपा की पिछली सरकार पर 40% कमीशन का आरोप लगाने वाले केम्पन्ना का निधन, CM सिद्धारमैया ने जताया शोक
केम्पन्ना के नेतृत्व में ठेकेदार संघ ने पूर्व की भाजपा सरकार के मंत्रियों, चुने हुए जनप्रतिनिधियों और अन्य नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। संघ ने आरोप लगाया था कि ठेकेदारों से कॉन्ट्रैक्ट पाने और बिल क्लियर कराने के लिए 40 फीसदी कमीशन की मांग की जाती थी।
बेंगलुरु (आरएनआई) कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना का गुरुवार को निधन हो गया। केम्पन्ना का नाम भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान उठा था, जब उन्होंने सरकार पर कामों के लिए कथित तौर पर 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया था। बताया गया है कि 84 वर्षीय केम्पन्ना का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और तीन बेटियां भी हैं।
केम्पन्ना के नेतृत्व में ठेकेदार संघ ने पूर्व की भाजपा सरकार के मंत्रियों, चुने हुए जनप्रतिनिधियों और अन्य नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। संघ ने आरोप लगाया था कि ठेकेदारों से कॉन्ट्रैक्ट पाने और बिल क्लियर कराने के लिए 40 फीसदी कमीशन की मांग की जाती थी। इसे लेकर ठेकेदार संघ ने पीएम मोदी को भी चिट्ठी लिखी थी।
2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी कांग्रेस ने ठेकेदार संघ के इन आरोपों को चुनावी मुद्दा बनाया था। पूरे चुनाव के दौरान अलग-अलग माध्यमों से 40 फीसदी कमीशन की कथित मांग को बार-बार उठाया गया। कर्नाटक में भाजपा की हार के पीछे इस एक अभियान को बड़ी वजह माना जाता है।
सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने इन आरोपों के आधार पर जस्टिस एचएन नागमोहन दास आयोग का गठन किया था। इसके तहत ठेकेदारों को दिए गए ठेकों में अनियमितताओं की जांच की जानी थी।
केम्पन्ना के निधन पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "आज, देश ने एक निडर आवाज को खो दिया है, जो कि किसी दबाव और लालच में नहीं झुकी। केम्पन्ना के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने पिछली सरकार के दौरान 40 फीसदी कमीशन घोटाले का खुलासा किया था, जो कि देशभर में सुर्खियों में रहा था। उन्होंने ठेकेदारी के कामों में भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया।
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि केम्पन्ना का निधन ठेकेदारों के संघर्ष और उनकी आवाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि केम्पन्ना इस उम्र में भी काफी सक्रिय थे और ठेकेदारों के बारे में उनके बीच कई बार बात हुई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?