भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ पुतला किया दहन
मथुरा, (आरएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसर में 200 करोड़ रुपए नगदी प्राप्त हुए विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा होली गेट चौराहे पर पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू परिसर में 200 करोड़ रुपए से अधिक सांसद के परिसर में नगदी प्राप्त हुई है।इतनी बड़ी नकदी बरामद होना चिंतनीय और गंभीर विषय है और वो भी तब जब जब वो भारतीय संसंद के सदस्य हों । वहीं मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने कहा धीरज साहू ये आर्थिक अपराध की वो श्रेणी है जिससे राष्ट्र के विकास में अपूर्णीय क्षति होती है, और एक चयनित या मनोनीत जनप्रतिनिधि यदि इस प्रकार का आर्थिक अपराध करता है तो वह राष्ट्र की जनता के साथ राष्ट्र के संप्रभुता का भी अपराधी है और यह अपराध अक्षम्य है और इस के लिए वह राजनैतिक दल भी दोषी है जिन्होंने ऐसे देश द्रोही अपराधियों को अपने दल से चयनित कर संसद का सदस्य मनोनीत किया है, ऐसे में उस राजनीतिक दल को भी इस अपराध में शामिल माना जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे मदन मोहन श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा विजय शर्मा श्याम शर्मा सत्यपाल चौधरी आकाश चौधरी महिपाल सिंह ज्ञानेंद्र सिंह देवेश पाठक पीयूष धनगर निहाल सिंह आर्य तरुण सैनी पंकज चतुर्वेदी मनीषा पाराशर संस्कार ठाकुर संदीप माथुर आदि मौजूद थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?