'भाजपा, कांग्रेस ने सदन को स्थगित करने पर मजबूर किया', तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी का बड़ा आरोप
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और तकरीबन हर दिन हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हो रही है। इसे लेकर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा, कांग्रेस ने सदन को स्थगित करने पर मजबूर किया।
नई दिल्ली (आरएनआई) तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को संसद में बार-बार होने वाले स्थगन को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा और उन्हें व्यवधान के लिए जिम्मेदार ठहराया। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि ये दल स्थगन के लिए मजबूर करते हैं, जिसके कारण अन्य लोगों को अपने मुद्दे उठाने का अवसर नहीं मिल पाता।
टीएमसी सांसद ने पत्रकारों से कहा, 'सदन कांग्रेस और भाजपा की इच्छा के अनुसार चलता है, कांग्रेस और भाजपा को तय करना चाहिए कि वे सदन चलाना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, भाजपा सत्तारूढ़ दल है, कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। उन्हें सदन में अधिक अवसर मिलते हैं, हमें कुछ नहीं मिलता। वे जब चाहें किसी भी मुद्दे पर सदन बंद कर देते हैं।
उन्होंने कहा, यदि भाजपा सदन को चलने नहीं देना चाहती, तो निशिकांत दुबे आकर कोई मुद्दा उठाएंगे, कांग्रेस के साथ भी ऐसा ही है। वे कोई मुद्दा उठाते हैं और सदन स्थगित हो जाता है। अन्य दलों का क्या, हमारा काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस नेतृत्व और अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस समर्थित प्रतिष्ठानों के बीच कथित संबंधों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई और सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024 पारित किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 10 हजार लोकोमोटिव और 15 हजार किमी रेलवे ट्रैक पर कवच का काम चालू हो गया है। विकसित देशों ने जो 20 साल में काम किया, वह काम भारत ने पांच साल में किया। कवच लगने से 10 किमी दूर का सिग्नल ड्राइवर को केबिन में मिल जाएगा। बाहर कुहासा हो, तो भी कवच से सिग्नल मिलेगा। ओवर स्पीड होने पर कवच ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देगा। आप विश्वास नहीं करेंगे कि ट्रायल के दौरान लोको पायलट के चेहरे पर कितनी खुशी थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?