भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए की बड़ी बैठक, गृह मंत्री अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू समेत ये नेता पहुंचे
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू जेडीयू से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी मौजूद रहे।
नई दिल्ली (आरएनआई) बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष के दुष्प्रचार का राजग एकजुट होकर जवाब देगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजग नेताओं की बैठक में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि उन्होंने संसद में आंबेडकर के लिए अपमानजनक कुछ नहीं कहा है और विपक्ष सिर्फ इसका दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही है।
शाह ने साफ किया कि विपक्ष के दुष्प्रचार से डरने की जरूरत नहीं है और राजग का एकजुट होकर इसका जवाब देना होगा। बैठक में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और केंद्रीय स्टील व भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारास्वामी के साथ राजग के विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित बैठक में राजग की सरकारों में सुशासन की अहमियत पर विस्तार से चर्चा हुई। ध्यान देने की बात है कि भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।
राजग का गठन 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में ही किया गया था। वैसे बैठक का कोई औपचारिक एजेंडा तय नहीं था और इसे अनौपचारिक स्वरूप में रखा गया था। बैठक में राजग नेताओं ने जेपी नड्डा और अमित शाह को हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के लिए बधाई दी।
बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "आज नई दिल्ली में एनडीए नेताओं की बैठक में शामिल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल कर रहा है और खुद को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित कर चुका है। एनडीए सरकार विकसित भारत-2047 के अपने विजन को आगे बढ़ाने में दृढ़ है। ताकि सभी के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित हो सके।
निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने कहा कि यह वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर एनडीए नेताओं की अनौपचारिक बैठक हुई। बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी भविष्य की रणनीति एक साथ आगे बढ़ना है। हमें आगामी सभी चुनावों में एकता दिखानी होगी।
बैठक में सभी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा नेताओं को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि बैठक में गठबंधन की रणनीति पर भी चर्चा हुई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधानमंत्री मोदी के सभी काम जमीन तक पहुंचे और चुनाव में लोगों से किए गए वादे पूरे हो।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी मौजूद रहे।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली भी बैठक में पहुंचे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?