भवन निर्माण की अनुमति देने के बदले मांगी रिश्वत, 10,000 रुपये लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Jul 4, 2023 - 20:45
 0  1.5k
भवन निर्माण की अनुमति देने के बदले मांगी रिश्वत, 10,000 रुपये लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के एक आउट सोर्स कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने 10,000/- रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी अपने बॉस क्षेत्रीय अधिकारी यानि ZO के कहने पर रिश्वत की राशि लेने गोले का मंदिर चौराहे के पास आया था और यहीं लोकायुक्त ने उसे रिश्वत लेते पकड़ लिया। लोकायुक्त ने इस मामले में ZO को भी आरोपी बनाया है।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर बृजमोहन नरवरिया ने बताया कि दीन दयाल नगर में रहने वाले फरियादी पूर्व सैनिक राकेश सिंह सिकरवार ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि दीनदयाल नगर में उनके दो प्लाट हैं जिनपर भवन निर्माण की अनुमति का आवेदन उन्होंने नगर निगम कार्यालय में दिया था।

आवेदन में उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय में पदस्थ ZO उत्पल सिंह भदौरिया और उनके यहाँ पदस्थ आउट सोर्स कर्मचारी विवेक तोमर ने उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, उन्होंने देने से इंकार किया तो 15 हजार रुपये पर सौदा तय हो गया, उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की।

लोकायुक्त के कहे अनुसार उन्होंने पांच हजार रुपये की पहली किश्त पहले दे दी और आज बातचीत के बाद 10 हजार रुपये की दूसरी किश्त देनी थी, ZO से बात हो गई उन्होंने गोले का मंदिर चौराहे के पास पहुँचने के लिए कहा , वहां उन्होंने विवेक तोमर को भेज दिया।

विवेक तोमर के आते ही फरियादी राकेश सिंह ने उसे रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये दे दी और पुलिस टीम को इशारा कर दिया, इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने विवेक सिंह तोमर को पकड़ लिया , उसकी तलाशी लेने पर 10 हजार रूपए  मिल गए, उसके हाथ धुलवाए गए तो पानी गुलाबी हो गया, पुलिस ने विवेक तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow