भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना, भजन संध्या में माहौल हुआ भक्तिमय
शाहजांहपुर (आरएनआई) भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. इंदु अजनबी,उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल एवं डा. आलोक सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। संगीत विभागाध्यकक्षा डा. कविता भटनागर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रो. अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रतिभा सक्सेना ने सुनाया "लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा"। इसके बाद एस एस एम वी के छात्र-छात्राओं ने "भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना" सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। केंद्रीय विद्यालय के छात्र आकुल रस्तोगी ने भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया। दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पारुषी बाजपेई, कर्नल एकेडमी के छात्रा मिहिर ने शानदार प्रस्तुति दी। एस एस एम वी की अनिका और आकृति ने भजन सुनाकर सदन भक्तिमय कर दिया। कृतिका अग्रवाल ने सुनाया कि "खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आए आ गयो"। आलाप संगीत अकादमी के सुखवंत सिंह और टीम ने सुनाया "सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं"। डा. इंदु अजनबी, मेघना मेहंदीरत्ता, डा. कविता भटनागर, डा.प्रतिभा सक्सेना ने सभी अतिथि कलाकार व बाल कलाकार को उनके परिजनों के साथ सम्मानित किया। डा.रूपक श्रीवास्तव के संचालन में संम्पन हुई भजन संध्या में सभी के प्रति आभार डा. सचिन खन्ना ने दिया। इस अवसर गरिमा अग्रवाल, रचना श्रीवास्तव, दीपंजली शर्मा, मीनल सिंह, अंजली मिश्रा, यश गंगवार, सोनाली खन्ना धर्मवीर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?