भगवान बिरसा मुण्‍डा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

विभागों द्वारा विभिन्‍न योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी एवं हितग्राहियों को वितरित किये गये हितलाभ  हमारे देश, समाज व संस्‍कृति की रक्षा के लिए सदैव रहें प्रयासरत - विधायक

Nov 15, 2024 - 14:59
Nov 15, 2024 - 15:00
 0  405
भगवान बिरसा मुण्‍डा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
गुना (आरएनआई) मध्‍यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार द्वारा 15 नवम्‍बर 2024 को भगवान बिरसा मुण्‍डा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान बिरसा मुण्‍डा के चित्र पर पुष्‍प व मार्ल्‍यापर्ण कर किया गया। इसके पश्‍चात एकलव्‍य आवासीय विद्यालय के छात्रों द्वारा भगवान बिरसा मुण्‍डा के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्‍तुत की गई। इसके बाद महारानी लक्ष्‍मीबाई उ.मा. विद्यालय, पीएम श्री कन्‍या उ.मा. विद्यालय, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्‍न सांस्‍कृति कार्यक्रमों के माध्‍यम से आदिवासी लोकनृत्‍य की आकर्षक प्रस्‍तुति दी गई। 
हमारे देश, समाज व संस्‍कृति की रक्षा के लिए सदैव रहें प्रयासरत - विधायक
कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हमारे देश में पहले जाति व्‍यवस्‍था नही थी, सिर्फ नगरवासी, गांववासी, वनवासी एवं गिरिवासी व्‍यवस्‍था हुआ करती थी। यही हमारे समाज के आधार थे। ऐसे कार्यकम के माध्‍यम से हम उन महान पुरूषों को याद करें, जिन्‍होंने हमारे देश के लिए बलिदान दिया है। हमें हमारे देश, समाज व संस्‍कृति की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिये। 
कार्यक्रम के दौरान आज धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान की शुरूआत की गई, जिसके तहत 26 नवम्‍बर 2024 तक विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान का उद्देश्‍य आदिवासी क्षेत्रों में जरूरी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना और उनके रोजगार प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था करना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए शामिल किया गया है। जिसका उद्देश्‍य जनजातीय बाहुल्‍य ग्रामों और आकांक्षी जिलों 500 या उससे अधिक जनसंख्या वाले तथा कम से कम 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या वाले ग्राम। आंकाक्षी जिलों के वे ग्राम जिनमे जनजातीय वर्ग की जनसंख्या 50 से अधिक है। जिले के 127 ग्राम पंचायतों के 229 ग्रामों को शामिल किया गया है। 18 लाइन विभागों की 25 इंटरवेशंस/ स्कीम शामिल है। जिसमें बुनियादी ढांचा विकसित करना, आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, अच्‍छी शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य जीवन एवं गरिमापूर्णं वृद्धावस्‍था को लक्षित किया गया है। अभियान के तहत शासन की योजनाओं के अंतर्गत सभी जनजातीय वर्ग के पात्र हितग्राहियों का सैचुरेशन करना है। 

विभागों द्वारा विभिन्‍न योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी एवं हितग्राहियों को वितरित किये गये हितलाभ 
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, लोक सेवा प्रबंधन, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्‍न उत्‍पाद से संबंधित प्रदर्शनी के स्‍टॉल लगाये गये, जिसका अवलोकन कलेक्‍टर सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न विभागों के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा जमुई, बिहार से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुण्‍डा का 150वां जन्‍म जयंती वर्ष के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्‍न योजनाओं का शिलान्‍यास एवं लोकार्पण किया गया। उक्‍त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीजी कॉलेज के कक्ष क्रमांक-4 से भी एलईडी के माध्‍यम से सजीव दिखाया गया। 

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता गुप्‍ता,भाजपा अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिकरवार, अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग बी. सिसोदिया, तहसीदार नगर श्री जी.एस. बैरवा सहित बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग एवं आमजन उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow