भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला हलछठ पर्व 5 सितम्बर को मानस भवन में मनाया
गुना। (आरएनआई) बलरामजी को धरणीधर और कृषि का देवता भी कहा जाता है, इसलिए मुख्यरूप से कृषि कार्य पर निर्भर धाकड़-किरार और नागर समाज उन्हें अपना आराध्य देव मानता है और प्रतिबर्ष की भाँति इस बर्ष भी जिलास्तर पर चल-समारोह निकालकर बलराम-जयन्ति महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
बलराम जयन्ति महोत्सव की शुरुआत गायत्री मन्दिर से चल समारोह के रूप में की गई जो हनुमान चौराहा हाटरोड़ निचला बाजार सदर बाजार लक्ष्मीगंज होते हुए मानस भवन पहुँचा।
जहाँ सभागार हजारों की सँख्या में जिलेभर से एकत्रित लोगों को समाज के वरिष्ठजन ने मंच से सम्बोधित किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारीलाल धाकड़ के साथ साथ बाबूलाल खिरिया, दीवानसिंह गावरी, मानसिंह परसौदा, जनपद सदस्यद्वय सन्तोष धाकड़, महेंद्रसिंह किरार धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष मनोज धाकड़ कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र धाकड़ बंजारीपुरा मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भूपेंद धाकरे द्वारा की गई।
आयोजन का सफल संचालन महेंद्रसिंह पटवारी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज धाकड़ (सरपंच), महेंद्रसिंह पटवारी, विमल नागर, जनपद सदस्य लालसिंह धाकड़, दामोदर धाकड़, देशराज धाकड़, मनोज पाटन, सूरज सरपंच, संजीव जनपद सदस्य, संजीव धाकड,पांचौरा उपाध्यक्ष डाक्टर काशीराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?