भगवान निषादराज जन सेवा समिति ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

Apr 29, 2025 - 16:21
Apr 29, 2025 - 16:20
 0  0
भगवान निषादराज जन सेवा समिति ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर (आरएनआई) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जौनपुर में भगवान निषादराज जन सेवा समिति के नेतृत्व में निषाद एवं अन्य ओबीसी समाज के युवा महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका कैंडल मार्च के माध्यम से आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की व शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। जोगियापुर से चलकर कैंडल मार्च सद्भावना पुल स्थित गोमती घाट पर सभा के रूप मे परिवर्तित हो गया। 
संस्था के राष्ट्रीय संयोजक धर्मेंद्र निषाद ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले खिलाफ केंद्र सरकार के किसी भी फैसले के साथ खड़े है। 
उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत है और इस दुख की घड़ी में निषाद समाज के युवा देश के साथ खड़े है। धर्मेंद्र निषाद ने इस हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुखद घटना से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस हमले में उन निर्दोष लोगों की हत्या की गई जो अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे, बहुत ही दुखद है। मार्च मे संस्था के अध्यक्ष नीरज निषाद कोषाध्यक्ष शिवपूजन निषाद, विशाल सिंह हुकुम, मेराज खान, अजय सोनकर, मुकेश निषाद, रवि निषाद, अमरीश निषाद , अवधेश यादव, प्रमोद निषाद, धीरज निषाद, अरविंद निषाद, रामभवन यादव, अंबिका निषाद, हरिहर पाल, धीरज बिंद, दीपक बिंद, शनि निषाद, संदीप निषाद, बृजेश निषाद, प्रदीप निषाद, अनुरुद्ध शुक्ला, अमर निषाद, बबलू निषाद, आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh