"ब्रज सेवा सम्मान" से अलंकृत हुए युवा साहित्यकार व पत्रकार डॉ. राधाकांत शर्मा
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) शहीद लक्ष्मण भवन में परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की प्रेरणा एवं निमाई पाठशाला और वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव-2025 के अंतर्गत ब्रज सेवा समिति, वृन्दावन के संस्थापक, युवा साहित्यकार व पत्रकार डॉ. राधाकांत शर्मा को सम्मानित कर उन्हें "ब्रज सेवा सम्मान" से अलंकृत किया गया।उन्हें यह सम्मान अपर जिला जज उमेश सिरोही, वृंदा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी, मुख्य संयोजक कार्यक्रम डॉ. देव प्रकाश एवं कार्यक्रम संयोजक अरूण गोयल ने IYF की शील्ड, प्रशस्ति पत्र और बैग किट भेंट कर दिया।
वृन्दावन फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी व मुख्य संयोजक डॉ. देवप्रकाश ने कहा कि डॉ. राधाकांत शर्मा ने अपनी लेखनी व वार्ताओं के द्वारा ब्रज संस्कृति व समूचे चौरासी कोस में प्रतिष्ठित प्राचीन देवालयों को प्रचारित व प्रसारित करने का कार्य किया है, उससे ब्रज के गौरव व सम्मान में अत्यन्त वृद्धि हुई है।हमारी संस्था उन्हें सम्मानित करके स्वयं को गौरांवित अनुभव करती है।
इस अवसर पर प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉक्टर रंजीत चौधरी, डॉ. वर्तिका किशोर,प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर रूमी कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, श्रीमती सुकृति गोस्वामी, श्रीमती रेणुका गोस्वामी, वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन वागीश महाराज, अरुण गोयल, आशुतोष गुप्ता, आचार्य मनीष शुक्ला एवं डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन मुख्य कार्यक्रम संयोजक डॉ. देव प्रकाश ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






