बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बढ़ सकती है मुशकिले: मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

Oct 8, 2024 - 20:03
Oct 8, 2024 - 20:21
 0  2.4k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर कोर्ट में फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित चार के खिलाफ हुआ परिवाद दायर, दरअसल आरोप है कि उनके कारण भीड़ लगी और सड़क जाम कर दिया गया. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें की अधिवक्ता सुधीर कुमार ओधा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 11 नवंबर 2024 को मुकर्रर की है.

परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि सात अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के अति व्यस्त कलम बाग चौक पर देश के एक चर्चित ज्वेलरी शॉप कल्याण ज्वेलर्स ने उद्घाटन  समारोह का आयोजन किया था यहां के आयोजक ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को आमंत्रित किया था। वह आईं तो उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ा था। यही नहीं इसके लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन भी है। प्रशासन ने इसके लिए अनुमति क्यों दी. शहर के अति व्यस्त सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया गया था। इसके कारण आम आदमी को परेशानी हुई थी. आहत होकर मैंने शिल्पा शेट्टी, कल्याण ज्वेलर्स के ऑनर, मुजफ्फरपुर के डीएम और आयोजक के खिलाफ में मामला दर्ज कराया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow