बैठक एवं वीसी में उपस्थित न होने पर सहायक विकास अधिकारी के साथ खण्ड विकास अधिकारी का भी उत्तरदायी निर्धारित किया जायेगा:- सौम्या गुरूरानी
हरदोई ( आरएनआई)मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि प्रायः देखा गया है कि अपने अवकाश पर जाने से पूर्व अवकाश अवधि में ब्लाक के सामान्य एवं नैत्य कार्यो के सम्पादन हेत किसी सहायक विकास अधिकारी को नामित नही करते है तथा यदि नामि भी करते है तो नामित सहायक बैठक एवं वीसी में प्रतिभाग नहीं किया जाता है और यदि बैठक व वीसी में प्रतिभाग भी किया जाता है तो उच्चाधिकारियों द्वारा उठाये बिन्दुओं पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाते है, इसलिए यह स्थिति उचित नहीं है।
सीडीओ ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अवकाश पर जाने से पहले लिखित रूप से प्रभारी नियुक्त करें, जो उच्चाधिकारियों द्वारा आयोजित बैठक एवं वीसी में सुसंगत सूचनाओं सहित समय से प्रतिभाग करने के साथ ही विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं के सम्प्रेषण हेतु उत्तरदायी होगें और यदि भविष्य में खण्ड विकास अधिकारी के अवकाश की अवधि में नामित सहायक विकास अधिकारी द्वारा बैठक व वीसी में समुचित सूचनाओं सहित प्रतिभाग नहीं किया गया अथवाा सम्यक सूचनाएं प्रस्तुत करने में विफल रहे तो संबंधित सहायक विकास अधिकारी के साथ खण्ड विकास अधिकारी का भी उत्तरदायी निर्धारित किया जायेगा।
What's Your Reaction?