बैग में शराब की तस्करी: पुलिस ने तीन धंधेबाजों को दबोचा

यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन कारोबारी आए दिन शराब की तस्करी करते पकड़े जाते है, क्योंकि उत्पाद और पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसती दिख रही है यही वजह है आए दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ने जाने की खबर आती है।

Aug 6, 2024 - 20:47
Aug 6, 2024 - 20:53
 0  1.7k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन कारोबारी आए दिन शराब की तस्करी करते पकड़े जाते है, क्योंकि उत्पाद और पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसती दिख रही है यही वजह है आए दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ने जाने की खबर आती है।वही मुजफ्फरपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर बैग से शराब बरामद किया साथ ही तीन धंधेबाजों को पकड़ा।दरअसल काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के अघोरिया बाजार के समीप बैग में शराब भरकर लेकर जा रहे तस्कर को पकड़ा। जब्त शराब लगभग 50लीटर के आसपास आंकी जा रही है।पुलिस ने इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया।वही पकड़े गए सभी सप्लायर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए है।बताया गया की गिरफ्तार लोग कमिशन पर शराब की सप्लाई करने का काम किया करते थे।एसएचओ काजी मोहम्मदपुर रवि कुमार गुप्ता ने दिया बताया कि जांच के दौरान तीन पकड़े गए हैं आगे की करवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow