बेटियों की शादी करवाना एक पुण्य का कार्य हैः-जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) घंटाघर परिसर में वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट हरदोई द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 33 हिन्दू तथा 07 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 40 जोड़ों का विवाह कराया गया। हिन्दू जोड़ों का विवाह पुरोहितों द्वारा कराया गया तथा मुस्लिम जोड़ों का निकाहनामा काजियों ने पढ़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह रहे। कार्यक्रम में वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ हुई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वरदान ट्रस्ट की ओर से जारी स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने अपने संबोधन में वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट के सामाजिक सरोकारों की सराहना की और कहा कि बेटियों की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक स्व० अमियकृष्ण चतुर्वेदी के योगदान को याद किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। वर- वधू को ट्रस्ट की ओर से उपहार दिए गए। इस अवसर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर तथा वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी भुवन, पल्लवी, अविनाश गुप्ता व अरुणेश बाजपेयी आदि
What's Your Reaction?