बेघर,भूमिहीन को उजारने से पहले बसाने को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन : रजक
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मंगलवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बहलखाना स्लम बस्ती, पुरानी गुदरी रोड, अघोरिया बाजार मे सरकारी बिल्डिंग मे रह रहे बेघर, भूमिहीन को उजारने से पहले बसाने को लेकर एक बैठक किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता संजय रजक ने बताया की शहर मे बहलखाना स्लम बस्ती, पुरानी गुदरी रोड, अघोरिया बाजार मे बेघर, भूमिहीन को रहने के लिए सरकारी बिल्डिंग बनाया गया और लगभग तीन दशक से लगभग दो हजार लोग इस बिल्डिंग मे रह रहे है ये लोग रोज कमाकर जीवन यापन करते है जब से बिल्डिंग खाली का आदेश आया लोग चिंता मे जी रहे है. ये गरीब लोग कहा जायेंगे .अभी बिल्डिंग की हालत जर्जर है हमेसा घटना घटती रहती. जिला प्रशाशन और नगर निगम के द्वारा लगभग 7 बार खाली कराने की नोटिस जारी की गई पर इन लोगो को रहने की व्यवस्था नही की जा रही है जबकि पिछले साल 16 अगस्त को नगर विकास विभाग ने शहरी बेघर/गरीबो के लिए बहुमंजिला आवासन योजना की मार्गदशिका जारी की थी इसको लेकर गठित जिला स्तरीय आवास समिति मे अध्यक्ष डीएम के अलावा एडीएम (राजस्व) एसडीओ, मेयर व नगर आयुक्त /कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य है. आज एक साल होने के बाद भी बहुमंजिला इमारत के लिए जमीन का चयन नही सका जो बहुत दुखद है. आज बेघर / भूमिहीन/ गरीब के साथ एक बैठक कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया और माँग किया गया. पहले हम गरीब/ बेघर लोगो को पहले बसाया जाए व्यवस्था किया जाए. बैठक मे मो कलाम, मो सम्सुल, मो जावेद, संजू मलिक, पूजा मलिक,रिजवाना खातून, रौशन, रुक्सना, शबनम, अन्य लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?