सुलतानपुर: बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना ही होगा शानदार : संजय भाटिया प्रदेश सह प्रभारी

लड़ाई देश को ताकतवर बनाने व देश को कमजोर करने वालों के बीच : सांसद संजय भाटिया, केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर लोकसभा प्रबंधन व कोर कमेटी की बैठक हुई आयोजित, 2019 से 10 प्रतिशत अधिक वोट पाने के लिए करना है काम : संजय भाटिया। 

Apr 22, 2024 - 19:54
Apr 22, 2024 - 19:54
 0  648
सुलतानपुर: बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना ही होगा शानदार : संजय भाटिया प्रदेश सह प्रभारी

 सुलतानपुर (आरएनआई) बूथ जितना सशक्त होगा, उतना ही परिणाम ऐतिहासिक व शानदार होगा. यह कहना है बीजेपप्रदेश सह प्रभारी व करनाल के सांसद संजय भाटिया का.वह सोमवार को गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा लोकसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने नव मतदाता, सोशल,आईटी व मीडिया, युवा,महिला व लाभार्थी व झुग्गी झोपड़ी संपर्क समेत 29 विभागों की वन टू वन समीक्षा की। उन्होंने कहा देश को प्यार व ताकतवर होते देखने वाला हर समाज का व्यक्ति भाजपा को वोट करेगा।उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों से 10 प्रतिशत अधिक मत बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना है।चुनावी युद्ध के दौरान लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।यहां पर आक्रामक रणनीति बनाकर जमीन पर क्रियान्वयन किया जाता है।प्रदेश सहप्रभारी भाटिया ने कहा विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है।उनका एजेंडा झूठ बोलना, भ्रमित करना व जाति का कार्ड खेलना है।हमारा एजेंडा राष्ट्रवाद,विकसित भारत बनाने व गरीब को मजबूत करने का है।यह लड़ाई देश को तोड़ने व कमजोर करने का सपना देखने वालों व देश को ताकतवर बनाने वालों के बीच है।देश को ताकतवर व विकसित भारत का सपना देखने वाले भाजपा के साथ हैं।उन्होंने कहा बूथ व बूथ समिति जितनी सशक्त होगी, परिणाम भी उतना शानदार होंगा।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने स्वागत भाषण बैठक की रुपरेखा रखी।

बैठक को जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे, लोकसभा प्रभारी के केके सिंह, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू  ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश। भरा। कहा सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें.पार्टी प्रत्याशी सांसद मेनका को ऐतिहासिक मतों से जिताना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया ने सुलतानपुर विधानसभा के चुनावी प्रबंधन व कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए।इस मौके पर विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, करूणा शंकर द्विवेदी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी,विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,आलोक आर्या, आनन्द द्विवेदी,डॉ प्रीति प्रकाश, सुनील वर्मा, प्रदीप शुक्ला, विनोद सिंह, शशीकांत पाण्डे,श्याम बहादुर पाण्डे, सतीश तिवारी, संजय सोमवंशी, अखिलेश जायसवाल,डॉ संतोष सिंह,रेखा निषाद, सुमन राव कोरी, वीरेंद्र भार्गव,आशुतोष पाण्डेय, प्रणीत बौद्धिक आदि मौजूद रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow