बीबा हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के नदी जल को बचाने और चंडीगढ़ पर राज्य के अधिकार को बचाने के लिए अकाली दल को वोट देने की अपील की
जीवन गुप्ता / परवीन कुमार
बठिंडा (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाबियों से पंजाब के नदी जल को बचाने और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा वापिस लिए गए सभी सामाजिक लाभों को फिर से शुरू करने के अलावा अपनी राजधानी पर राज्य के अधिकार का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अकाली दल को वोट देने की अपील की है।
भुच्चो विधानसभा क्षेत्र में कई ग्राम स्तरीय मीटिंगों को संबोधित करते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल नेकहा,‘‘ मैदान में अन्य सभी पार्टियां नदी के पानी और इसकी राजधानी को लूटने के लिए एकजुट हो गए हैं।’’ उन्होने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पंजाब की नदियों का पानी छीनकर हरियाणा को सौंपने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने कहा,‘‘ इन दोनों पार्टियों ने इस संबंधी हरियाणा में वादा किया है। अब आम आदमी पार्टी नहर पटवारियों को फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश देकर इस संयुक्त रणनीति को व्यवहारिक रूप देने की कोशिश कर रही है, जिसमें कहा गया है कि नहर सिंचाई प्रणाली से अपने कमांड क्षेत्र के तहत राज्य के 100 फीसदी हिस्से में पानी पहुंचता है, जबकि वास्तव में यह कवरेज केवल 22 से 23 फीसदी ही है।’’ उन्होने कहा कि ऐसा इसीलिए किया गया ताकि पंजाब में अतिरिक्त पानी की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जा सके , ताकि सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
बीबा बादल ने चंडीगढ़ की स्थिति पर हाल के घटनाक्रमों के बारे में बोलते हुए कहा कि जहां केंद्र सरकार चंडीगढ़ पर पंजाब की पकड़ को कमजोर करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ सरेआम पक्ष ले रही है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ सीट के लिए संयुक्त घोषणा पत्र जारी करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है, जिसमें दोनों पार्टियों ने दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने की वकालत की है। उन्होने लोगों से अकाली दल का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा,‘‘ इससे दिल्ली स्थित सभी पार्टियां बेनकाब हो गई हैं जो पंजाब से उसकी राजधानी छीनना चाहती हैं, अकाली दल पंजाब के पानी की एक भी बूंद को हरियाणा में नही जाने देगा और चंडीगढ़ को पंजाब में स्थानांतरित करने के लिए जी-जान लगा देगा।’’
बीबा बादल ने लोगों से अकाली दल का समर्थन करें ताकि सभी सामाजिक भलाई लाभ , जो बंद कर दिए गए हैं यां कम कर दिए हैं, उन्हे फिर से शुरू किया जा सके। उन्होने कहा कि अकाली दल पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा लोगों को दिए गए सभी सामाजिक भलाई लाभों को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि वर्तमान में शगुन योजना, लड़कियों के लिए मुफ्त साइकिल और एस.सी छात्रवृत्ति योजना सहित कई सामाजिक भलाई लाभ बंद कर दिए गए हैं। उन्होने कहा,‘‘ इसके अलावा बुढ़ापा पेंशन और आटा-दाल योजना दोनों में भारी कटौती कर दी गई है और कई लाख लोगों को दोनों योजनाओं से बाहर कर दिया गया है।’’ उन्होने कहा कि राज्य में अकाली दल की सरकार बनने पर सभी सामाजिक भलाई लाभों को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
बठिंडा सांसद ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर लोगों को वादा वादा किए गए लाभों से वंचित करने की निंदा करते हुए कहा,‘‘ मुख्यमंत्री तुच्छ लोकप्रियता के शौकीन हैं, लेकिन उन्होने अब तक यह नही बताया कि उनकी सरकार ने आप सरकार के गठन के दो साल बाद भी सभी महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह का वादा किया हुआ भत्ता अभी तक जारी क्यों नही किया है।’’ उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिडयां दोनों ने इस बात का भी खुलासा नही किया कि किसानों को सफेद मक्खी के हमले के साथ साथ ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा क्यों नही दिया गया है।
बठिंडा सांसद के साथ वरिष्ठ नेताओं में बलकार सिंह बराड़, जगसीर सिंह कल्याण मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?