बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं करने के विरोध में मुजफ्फरपुर में छात्र राजद का कल अर्थी जुलूस

Jan 10, 2025 - 18:53
Jan 10, 2025 - 18:54
 0  1.4k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार में लगातार प्रतियोगी परीक्षा में हो रहे पेपर लीक और धांधली,छात्रों पर हो रहें वाटर कैनन का प्रयोग और लाठी चार्ज के खिलाफ शनिवार को शहीद खुद्दी राम बोस स्मारक से टावर चौक तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आर्थि जूलस छात्र राजद के द्वारा निकाला जाएगा.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष,विश्वविद्यालय कमिटी के सदस्य,जिला कमिटी के सदस्य प्रदेश के पदाधिकारी के साथ एक दिवसीय तैयारी की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय जिला परिषद मार्केट में किया गया।
जिला अध्यक्षता जिला प्रभारी राजा बाबू ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की बिहार में लगातार पेपर लीक सत्ता के संरक्षण में हो रहा है सभी प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली हो रही है सत्ता का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण शिक्षा माफिया हावी है और सरकार को माफिया ही चला रही है।सरकार छात्रों पर लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग कर कर रही है इसके निरुद्ध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस शहीद खुदी राम बोस स्मारक से टावर तक निकाला जाएगा.

वही छात्र राजद के जिला प्रभारी राजा बाबू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पार्टी जुलूस निकालने के लिए तैयारी की समीक्षा बैठक की गई है।
वही विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने विश्वविद्यालय के समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया.

कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव,जिला प्रधान महासचिव प्रकाश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सोनू पांडे, अभिषेक कुमार,विकेश कुमार, गोविंद यादव,अनिकेत कुमार,विक्रम कुमार,उज्ज्वल कुमार झा,गुड्डू कुमार,चंदन सिंह ,विकास यादव,राम आशीष महतों,अनिल कुमार,अजीत राम,राम प्रवेश यादव,मुनचुन कुमार,विकेश कुमार,राजीव कुमार पिंटू सिंह,मो राशिद सहित सैकड़ों  छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow