बीना-गुना-कोटा मेमू ट्रेन का शुभारंभ, रेल क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति ने किया स्वागत

Feb 14, 2024 - 20:17
Feb 14, 2024 - 20:18
 0  1.2k

गुना (आरएनआई) बीना गुना कोटा एंव कोटा गुना बीना नयी मेमू गाडी का रेल क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य सुनील आचार्य सहित उनके अनेक साथीगणो ने उक्त गाडियो के पायलट और गार्ड का श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया।

 इस मौके पर सुनील आचार्य ने कहां कि हमने उक्त गाडी के संबंध में जानकारी ली कि पूर्व से उक्त गाडी की कोई जानकारी नही संचालन हेतू एकदम गाडी कैसे बीना मुंगावली अशोकनगर गुना कोटा क्षेत्र वासियो को मिली।

 आचार्य ने बताया कि बीना से कोटा के लिए एंव बीना गुना के चार फैरे के लिए पूर्व से संबंधित अधिकारियो के संपर्क में थे। उक्त क्षेत्र वासियो ने इस संबंध में जी एम महोदय के नाम मुझे ज्ञापन भी दिये जिन्हे मैने जी एम, डी आर एम के समक्ष रख कर इस पर विस्तार से बात की।

 परंतु 13 फरवरी को जैड आर यू सी सी की 21 वी बैठक जबलपुर में उमंग भवन में सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई।

 सभी गणमान्य सदस्यो ने अपने क्षेत्र के रेल यात्रियो की परेशानियो को रखा, उपरांत मुझे भी बोलने का मौका मिला। मैने अपने 24 बिंदुओ को लेकर नवागत जी एम के समक्ष सभा सदन में पुर जोर से एक के बाद एक बिंदुओ पर बोलना प्रारंभ किया उन बिंदुओ में एक बिंदु यह भी था कि बीना से सुबह 6:30,7:00,8:00,10:00 व दोपहर 12:20 तक 5 गाडिया गुना की ओर रवाना होती इसके उपरांत बीना से गुना जाने के लिए कोई गाडी नही। जबकि बीना से अपरांह 4 बजे गुना के लिए उक्त क्षेत्रवासियो की काफी समय से मांग चल रही है। परंतु आज दिनांक तक किसी भी गाडी का संचालन नही किया गया जिससे पढने बाले कोचिंग करने बाले मजदूर कर्मचारी अपडाउनर सभी वर्ग का यात्री परेशान है जी एम महोदया नें बारी बारी मेरे सभी बिंदुओ को ध्यान से सुना कुछ बिंदुओ को आश्वस्त करते हुये कहां इनकी जानकारी लेने के बाद बताते है।

 मेरे समकक्ष साथी ने कोटा से  चौमेला के लिए नयी मेमू गाडी संचालन हेतू आभार व्यक्त किया कि 14 फरवरी से उसी क्षेत्र के सांसद महोदय हरी झंडी दिखाकर गाडी को रवाना करेंगे। मैने भी निवेदन किया कि उक्त गाडी को बीना से प्रारंभ किया जाये तो बीना,मुंगावली ,अशोकनगर, गुना रुठियाई, छवडा अटरू,बारां के क्षेत्र वासियो को भी लाभ मिल सकता है। जी एम ने लंच होने पर मुझे बुलाकर कहां कि 14 फरवरी से बीना से कोटा के लिए नयी मेमू गाडी का संचालन प्रारंभ किया जायेगा यह सुनकर में बहुत प्रसन्न हुआ उस खुशी के चलते में समय ही नही पूछ सका कुछ घंटे बाद पता चला कि नयी मेमू गाडी का समय बीना से अपरांह 5:20 पर चलने का है और गुना रात 8:35  पर आगमन होगा।

उक्त समय चलने से यात्रियो को और रेलवे के राजस्व में लाभ नही मिल सकेगा क्यो कि 10 मिनट के बाद अपरांह 5:30 पर भोपाल वाया ग्वालियर इंटरसिटी बीना से गुना हकीकत ओर पास होती है।

इस पर सुनील आचार्य ने कहां सबसे पहले तो उक्त क्षेत्र को एक नयी मेमू मिल गयी क्यो कि इस समय बीना से कोटा जाने के लिए कोई गाडी नही थी आगे उक्त मेमू का समय हम सब मिलकर बीना से अपरांह 4 बजे करबाने का प्रयास करेंगे।

 सुनील आचार्य ने बताया कि बीना,मुंगावली, अशोकनगर, गुना, रुठियाई क्षेत्र के हजारो छात्र छात्राओ, रगियो, व्यापारियो को उक्त गाडी से लाभान्वित होंगे और अपरांह 3:15 बजे कोटा से चलेगी और गुना रात 7;15 पर आ जायेगी,गुना आने लिए भी नयी मेमू गाडी मिल जायेगी।

 वर्तमान मे अपरांह कोटा से गुना आने के लिए कोई गाडी नही थी जिससे पढने बाले छात्र छात्राए, व्यापारी चिकित्सक, आदी वर्ग का यात्री परेशान होता था जो उक्त गाडियो के चलने से लाभान्वित होंगे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow