बीनागंज: अवैध लकड़ी परिवहन करते बोलेरो पिकअप जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

बीनागंज (आरएनआई) वन परिक्षेत्र अधिकारी बीनागंज को सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन बोलेरो पिकअप RJ25GA7041 ग्राम गेंहूखेड़ी फीटर के पास, तेलीगाँव रोड से होते हुये राजस्थान जा रहा है। तत्काल कार्यवाही करते हुई श्री रामबाबू मलालिया वनपाल, श्री पवन सहरिया वनरक्षक, श्री हरिबहादुर राठौर वनरक्षक, श्री निशांत जैन वनरक्षक, श्री जितेन्द्र भिलाला वनरक्षक, पंकज राजपूत वनरक्षक, श्री गजेन्द्र मीना स्थाईकर्मी, श्री रामलाल माली स्थाईकर्मी, श्री हरस्वरूप मीना, श्री विक्की सैनी, श्री मुरारी का एक दल गठित किया गया। उक्त दल शासकीय उड़नदस्ता एवं अनुबंधिक वाहन से तत्काल रवाना हुआ। उक्त रोड पर घेराबन्दी की गई। शाम के समय एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया। उक्त वाहन को रोककर चैक किया गया किन्तु उक्त वाहन में लकड़ी के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नही पाये गये। उक्त वाहन को जप्त किया गया एवं चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर प्रकरण क्रमांक 148/10 दिनांक 18.02.2025 पंजीबद्ध किया गया।
आरोपिया के नाम
1. बीजेश कुमार मीना पुत्र रामखिलाड़ी मीना निवासी ग्राम मिर्जापुरा, तहसील लालसोठ, जिला दौसा, राजस्थान
2. सचिन मीना पुत्र रामखिलाड़ी मीना, निवासी ग्राम मिर्जापुरा, तहसील लालसोठ, जिला दौसा, राजस्थान
3. मनराज मीना पुत्र रामविलास मीना, निवासी ग्राम मठलाना, तहसील लालसोठ, जिला दौसा, राजस्थान
4.
दयाराम मीना पुत्र ताराचन्द मीना, निवासी ग्राम मठलाना, तहसील लालसोठ, जिला दौसा, राजस्थान
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






