बीजेपी ने आप विधायक के अपराधी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया, संजय सिंह ने बताया फर्जी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक की किसी अपराधी से बातचीत कर रहे हैं।
![बीजेपी ने आप विधायक के अपराधी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया, संजय सिंह ने बताया फर्जी](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_674b33f4942a8.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने शनिवार सुबह ही एक ऑडियो जारी कर आम आदमी पार्टी के एक विधायक पर एक अपराधी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया। भाजपा का आरोप है कि उक्त विधायक अपराधियों के सहारे अवैध गतिविधियों का रैकेट चला रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इस पूरे वीडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि ये वीडियो फर्जी है, अदालत इस पर प्रतिबंध लगा चुकी है। आप ने इस वीडियो को साझा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक की किसी अपराधी से बातचीत कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली में अपराधीकरण का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी में ही अनेक नेता आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और केजरीवाल ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल स्वयं जमानत पर हैं और शराब घोटाले के आरोपी हैं। उनके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के अनेक विधायक-नेता आपराधिक गतिविधियों में या तो जमानत पर हैं या उन पर कोई मामला चल रहा है। भाजपा ने आप नेताओं पर अपनी ही पार्टी की महिला स्वाति मालीवाल पर हिंसा किए जाने का भी आरोप लगाया। भाजपा नेता का कहना था कि केजरीवाल को पहले अपनी पार्टी में अपराधियों को दूर करना चाहिए। उसके बाद दिल्ली की सुरक्षा की बात करनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उसी दिन एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला फर्जी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो ऑडियो क्लिप लोगों के सामने पेश किया है, वह फर्जी है और हाई कोर्ट उसके प्रसारण पर रोक लगा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से रोक के बाद भी भाजपा नेता या कोई अन्य यदि इस तरह के वीडियो को लोगों के बीच जारी करते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संजय सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए जानबूझकर की जा रही है। उनके अनुसार, अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली में मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं और इसे देखते हुए ही भाजपा ने केजरीवाल पर तमाम आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इन कोशिशों के बाद भी आम आदमी पार्टी नहीं रुकेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)