बीएलओ घर घर जाकर 18-19 आयुवर्ग के छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें:-आयुक्त
हरदोई (आरएनआई) मंडलायुक्त श्रीमती रोशन जैकब ने आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ राम जूनियर स्कूल में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को घर घर जाकर 18-19 आयुवर्ग के छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ा जाए। प्रथम बार मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 भराया जाए। मतदाता सूची में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरा जाए। मृतक या डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए फॉर्म 8 भरा जाए। पर्यवेक्षक व ईआरओ अपने बीएलओ के साथ संवाद करते रहें। राम जूनियर स्कूल के उपरांत मंडलायुक्त ने भडायल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ के कार्य को देखा तथा अगले चार दिनों में पुनरीक्षण कार्य हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इपी रेशियो व जेंडर रेशियो पर जनपद में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर आयुक्त घनश्याम सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?