बिहार में 15 जिलों के एसपी बदले गए, पटना के तीनों सिटी एसपी समेत 29 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
बिहार के नए पुलिस महानिदेश आलोक राज के आने के बाद अब जाकर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। 38 जिलों में से 15 में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है।
पटना (आरएनआई) आलोक राज के पुलिस महानिदेश का पद संभलते ही बड़े पैमाने पर फिर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। उपेंद्रनाथ वर्मा, डॉ गौरव मंगला, डी. अमरकेश, कार्तिकेय के शर्मा, विनय तिवारी, स्वर्ण प्रभात, अंबरीश राहुल, अभिनव धीमन समेत भारतीय पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज के आने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है। इस सूची के अनुसार एक साथ 15 जिलों के एसपी बदल गए हैं।
गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत पटना के सभी सिटी एसपी को एसपी की जिम्मेदारी देते हुए बिहार के जिलों में भेज दिया गया है। पटना ग्रामीण एसपी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी रोशन कुमार को रोहतास का एसपी बनाया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना भारत सोनी (2019) को नालंदा का एसपी बनाया गया है। पटना मध्य एसपी चंद्र प्रकाश (2019) को जमुई का एसपी बनाया गया है, जबकि पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान (2019) को नवादा एसपी बनाया गया है।
2014 बैच के कार्तिकेय के शर्मा को पूर्णिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कटिहार के एसपी 2015 बैच के जितेंद्र कुमार को (कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग) अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी (2015) को मुजफ्फरपुर रेलवे विभाग के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा (2016) को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात (2017) को पूर्वी चंपारण मोतिहारी का पुलिस एसपी बनाया गया है। जमुई के एसपी शौर्य सुमन (2017) को पश्चिमी चंपारण बेतिया के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है। रोहतास जिला के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार (2017) को विशेष शाखा पटना के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। नवादा के एसपी अंबरीष राहुल (2017) को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। शैलेश कुमार सिंह को शिवहर का एसपी बनाया गया है। लखीसराय के एसपी पंकज कुमार (2013) को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?