बिहार में दिल दहलाने वाला हादसा - कई बच्चो की जलकर मौत, गांव में पसरा मातम

Apr 16, 2025 - 14:27
Apr 16, 2025 - 14:46
 0  3.3k
बिहार में दिल दहलाने वाला हादसा - कई बच्चो की जलकर मौत, गांव में पसरा मातम

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है की जहा भीषण अग्निकांड में चार बच्चे जिंदा जल गए. जबकि अब भी कइयों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी की है. बताया जा रहा है कि दलित बस्ती में अचानक आग लग लगी। इस अगलगी की घटना में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं, जबकि, कई घर जलकर राख हो गए है. मरने वाले तीन बच्चों का शव एक ही घर से निकाला गया है. घटना के बाद इलाकें में हरकम्प मचा हुआ है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई की। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. जबकि इधर लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से चीख-पुकार मच गई है. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी. इधर मौके पर जिला के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर घटना के जाएजा लेने में जुटी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0