बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग का एक्शन : अवैध शराब के साथ दर्जनों गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई दर्जनों लोगो की मौत के बाद मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग एक्शन में, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इस दौरान में दो दर्जन से अधिक लोगों की अवैध शराब मामले में गिरफ्तारी किया गया है और भारी मात्रा में शराब की खेप भी जब्त किया गया है. पूरे मामले की जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने दी है।
आपको बता दें कि बीते दिनों से बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज जिले में लगातार जहरीले शराब से मौत के बाद से अब पुलिस और उत्पाद अलर्ट पर है, यही वजह है की उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में रेड करके लगभग 25 लोगों की गिरफ्तारी किया गया है जिसमें शराब के सेवन से लेकर शराब के धंधे में लिप्त शराब के धंधेबाज शामिल हैं। इस दौरान में अलग अलग जगहों पर शराब की खेप भी बरामद किया गया है. साथ ही अलग अलग जगहों पर टीम बनाकर करवाई कर रही है.
मामले में जिला उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने क्या कुछ कहा देखिए..
What's Your Reaction?