बिहार में घूसखोर दरोगा 75हजार रुपए घूस लेता रंगे हांथ गिरफ्तार

Feb 11, 2025 - 17:06
Feb 11, 2025 - 17:24
 0  459
बिहार में घूसखोर दरोगा 75हजार रुपए घूस लेता रंगे हांथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले में एकबार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने दरोगा रोशन सिंह को लगभग 75 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मुजफ्फरपुर में दारोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की यह गिरफ्तारी जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित मड़वन उच्च विद्यालय के पास हुई.

मामले के मुताबिक अवधेश सिन्हा नामक व्यक्ति ने घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में कहा गया था कि सब-इंस्पेक्टर रोशन सिंह ने किसी मामले को निपटाने के एवज में 75,000 रुपये की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही दारोगा रिश्वत की रकम ले रहा था, उसे मौके पर ही धर-दबोचा.

विजिलेंस टीम ने सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस बात की भी जांच हो रही है कि आरोपी दारोगा के खिलाफ पहले से कोई भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें दर्ज हैं या नहीं, टीम आगे की करवाई में जुटी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow